लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर हापुड़ मुठभेड़ में ढेर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी थी गोली

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर हापुड़ मुठभेड़ में ढेर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी थी गोली

Lawrence Bishnoi Gang Shooter: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बीती रात एक मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन कुमार को पुलिस ने मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान नवीन ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। यह संयुक्त ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (यूपी STF) की नोएडा इकाई द्वारा हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में प्रीत विहार के पास किया गया।

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिश्नोई गैंग का शूटर

दरअसल, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार हापुड़ में छिपा हुआ है। इस जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी STF की संयुक्त टीम ने बुधवार रात कोतवाली क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया। रात करीब 11 बजे प्रीत विहार के पास बाइक सवार नवीन को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा इस मुठभेड़ में यूपी STF के दो पुलिसकर्मी अंकुर और बिजेंद्र घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने मौके से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। साथ ही, एक अन्य संदिग्ध साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

नवीन कुमार का आपराधिक इतिहास

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन कुमार गाजियाबाद के लोनी का निवासी था। साथ ही, वह गैंगस्टर हाशिम बाबा का करीबी सहयोगी था, जो वर्तमान में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। नवीन पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) जैसे 20 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे।

पुलिस सूत्रों की मानें तो नवीन लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के इशारे पर कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चुका था। उसकी गतिविधियां गाजियाबाद, गुड़गांव, पंजाब, हरियाणा, और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय थीं, जिसके कारण वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।

बिश्नोई गैंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

यूपी STF के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके मिश्रा ने इस मुठभेड़ को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया। उन्होंने कहा कि नवीन की मौत से गैंग की कमर पर गहरा प्रहार हुआ है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने भी पुष्टि की कि जांच में उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Leave a comment