
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित मालखाने से करोड़ों रुपये की नकदी और सोने की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो ये चोरी स्पेशल सेल के हेड कांस्टेबल खुर्शीद ने की है। चोरी का खुलासा CCTV फुटेज और पुलिस की तुरंत कार्रवाई के जरिए हुआ। जिसके बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये घटना 30मई की रात की है। जब हेड कांस्टेबल खुर्शीद ने लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल के मालखाने में सेंधमारी की। बता दें, मालखाना एक उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है, जहां अपराधियों से जब्त की गई नकदी, सोना, और अन्य कीमती सामान रखे जाते हैं। खुर्शीद रात करीब 4बजे मालखाने में घुसा और लगभग 50लाख रुपये नकद और दो डिब्बों में भरा सोना लेकर फरार हो गया।
दूसरी तरफ, मालखाने के प्रभारी को चोरी की जानकारी जल्द ही मिल गई। जिसके बाद CCTV फुटेज की मदद से खुर्शीद की पहचान हुई। जिसमें वह मालखाने में घुसते और सामान लेकर निकलते हुए साफ दिखाई दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिना देरी किए तुरंत कार्रवाई की और 31मई 2025को पूर्वी दिल्ली से खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि खुर्शीद पहले मालखाने में ही तैनात था। इसलिए उसे वहां की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। लगभग एक महीने पहले उसका तबादला पूर्वी दिल्ली में कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि खुर्शीद ने मालखाने की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी। जिसका इस्तेमाल उसने चोरी को अंजाम देने के लिए किया।
Leave a comment