डबल हादसे से दहली दिल्ली, यमुना विहार के पिज्जा हट में विस्फोट...तो पंजाबी बस्ती में इमारत ढहने से मची अफरा-तफरी

डबल हादसे से दहली दिल्ली, यमुना विहार के पिज्जा हट में विस्फोट...तो पंजाबी बस्ती में इमारत ढहने से मची अफरा-तफरी

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार रात को हुए दो अलग-अलग हादसों की खबर ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। एक तरफ, पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक पिज्जा हट आउटलेट में एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट हो गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। तो वहीं, उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी बस्ती में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के बाद आसपास के घरों से 14लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

यमुना विहार के पिज्जा हट में ब्लास्ट

दिल्ली के यमुना विहार के सी ब्लॉक में स्थित एक पिज्जा हट फूड आउटलेट में सोमवार रात करीब 8:55बजे एक बड़ा हादसा हुआ। आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके बाद वहां आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की करीब तीन गाड़ियां पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहशत में सड़क पर उतर आए।

पुलिस और फायर सर्विस अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि घायलों में तीन पिज़्ज़ा हट के कर्मचारी हैं, जबकि दो व्यक्ति ग्राहक है। साथ ही, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें विस्फोट के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पंजाबी बस्ती में चार मंजिला इमारत धराशायी

वहीं, दूसरी तरफ उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में मंगलवार तड़के करीब 3:05बजे एक चार मंजिला पुरानी इमारत धराशायी हो गई। इस बिल्डिंग को MCD ने डेंजर घोषित कर रखा था। इमारत के ढहने से तेज धमाके जैसी आवाज आई, जिसके बाद आसपास के निवासी घबराहट में बाहर निकल आए। सौभाग्य से इमारत खाली थी, लेकिन बिल्डिंग गिरने से बगल की बिल्डिंग में 11लोग फंस गए थे, जिन्हें फायर विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पांच फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया। फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि इमारत को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) ने पहले से ही असुरक्षित घोषित कर दिया था, इसलिए इसे खाली कराया गया था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इमारत के ढहने से पहले कुछ दरारें दिखाई दे रही थीं, लेकिन रात के समय होने के कारण कोई चेतावनी नहीं मिल सकी।

Leave a comment