दिल्ली-NCR में प्रशासन की सख्ती, नोएडा में लागू हुई धारा-163

दिल्ली-NCR में प्रशासन की सख्ती, नोएडा में लागू हुई धारा-163

Section 163 Imposed In Noida: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों के साथ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दिल्ली-NCR क्षेत्र में कोविड-19के नए सब-वेरिएंट्स NB.1.8.1और LF.7के सामने आने के बाद गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। नोएडा में 7से 9जून तक जिले में बीएनएस की धारा-163लागू कर दी गई है।

नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामले

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ो के अनुसार, देशभर में कोरोना के 5755एक्टिव केस है। जबकि 24घंटों में 4की मौत हो चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना के 208मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि नोएडा में मई 2025के अंत तक कोविड-19के 19सक्रिय मामले सामने आए। सभी मरीजों को को होम आइसोलेशन में रखा गया। इसी स्थिति को देखते हुए नोएड़ा प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। प्रशासन ने नोएडा में 7से 9जून तक जिले में बीएनएस की धारा-163लागू कर दी गई है। 

दिल्ली में कैसा है हाल?

दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 30नए मामले दर्ज किए गए, जिससे दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 592हो गई है। इस साल 1जनवरी से अब तक दिल्ली में सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सलाह

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही, लोगों से अपील है कि वे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं।

Leave a comment