
मानसिक प्रताड़ना का आरोप
पुलिस के अनुसार, छात्र दोपहर 2:34 बजे प्लेटफार्म से कूदा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे BLK अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के पास मिले सुसाइड नोट में कई शिक्षकों के नाम हैं, जिन पर लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया गया है। नोट में लिखा है कि स्कूल में होने वाली परेशानियों ने उसे भीतर तक तोड़ दिया था।
छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि बेटा कई महीनों से स्कूल में अपने साथ होने वाले बर्ताव से परेशान था। कई बार उन्होंने बेटे की हालत को लेकर चिंता जताई, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ।
पुलिस ने किया केस दर्ज
इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट के आधार पर स्कूल और संबंधित शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, साथ ही पुलिस छात्र के दोस्तों और परिवार से भी बात कर रही है, ताकि पूरी सच्चाई जान सके।
लोगों ने किया प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी जब लोगों को मिली तो कई माता-पिता स्कूल के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों के हाथ में 'We Want Justice' लिखे प्लेकार्ड थे। कुछ प्रदर्शनकारी ऐसे भी थे, जिनका बच्चा इस स्कूल में नहीं पढ़ता, लेकिन वे सोशल मीडिया पर खबर देखकर पहुंचे। एक पैरेंट ने आरोप लगाया कि हमने भी कई बार कहा कि हमारा बच्चा स्कूल में परेशान होता है, लेकिन टीचर्स ने कभी हमारी नहीं सुनी नहीं करते थे।
प्रदर्शन पर लगी रोक
प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया कि नई दिल्ली इलाके में BNSS 163 लागू है। यहां धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाया और साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। सुसाइड नोट और बयान के आधार पर स्कूल के शिक्षकों और प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment