नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला, काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला, काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगी। काउंटर्स से इन टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है और यह आदेश 26 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा।

प्रशासन ने ये कदम प्लेटफॉर्म पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए उठाया है। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए रेलवे स्टेशन पर 6 इंस्पेक्टर भी कर दिए गए हैं। इसके अलावा टीटी को हर एंट्री पॉइंट पर तैनात किया गया है।

कैसी मची भगदड़?

दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस खड़ी थी। तो वहीं, प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी। लेकिन इस दौरान प्लेटफार्म 16 से विशेष ट्रेन विशेष ट्रेन की घोषणा हुई। जिसकी वजह से दोनों प्लेटफार्म के बीच की सीढ़ियों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई।

Leave a comment