लड़की के पिता को मंजूर नहीं प्यार, 19 साल के लड़के को पिता और बेटे ने मिलकर दी दर्दनाक मौत

लड़की के पिता को मंजूर नहीं प्यार, 19 साल के लड़के को पिता और बेटे ने मिलकर दी दर्दनाक मौत

Delhi Murder: राजधानी दिल्ली में एक ऑनर किलिंगका मामला सामने आया है। सीलमपुर इलाके में एक 19 साल के जहीर अब्बास की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हत्याकांड की जांच में जुट गई।  

 जानकारी के अनुसार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके19 साल का जहीर नाम का युवक अपने ही रिश्तेदार की लड़की से प्रेम करता था, लेकिन लड़की के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी चक्कर में लडकी के पिता और उसके बेटे ने मिलकर जहीर की चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। लड़की का पिता जहीर का रिश्ते में फूफा लगता था। बताया जा रहा है कि जहीर गुरुवार अपने घर के पास था, तभी अचानक उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद जहीर को इलाज के लिए जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में करवा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गहरे सदमे जहीर का परिवार

इस घटना पर पुलिस ने कहा कि हम मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी एंगल से जांच कर रहे है। शुरूआती जांच के अनुसार, प्रेम प्रसंग की वजह से युवक की हत्या हुई थी। जहीर की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। कहते है जहां प्यार है वहां कोई नफरत की दिवार नहीं होती। लेकिन एक तरफ युवाओं पर प्यार परवान चढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ नफरत की दीवार और अधित तेजी से बढ़ती जा रही है।

 

Leave a comment