
Delhi elections 2025:करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के नामांकन के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि, "इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है। लोगों ने झूठ का शासन देख लिया है।
मीडीया से बात करते हुए सीएम सैनी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के नाम पर वोट लिए, काम के नाम पर वोट लिए लेकिन न तो अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी दिखाई दी और न ही जिन कामों के वादे किए थे वो सबके सामने आए झूठ बोलकर अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में लोगों को लगातार बरगलाने और उनका शोषण करने का काम किया है। इस(हरियाणा की) जीत में दिल्ली के लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है दिल्ली में भी कमल का फूल खिलेगा। दिल्ली की जनता को (केंद्र सरकार की योजनाओं का) कोई लाभ नहीं मिल रहा है जनता सब देख रही है।
भाजपा के 33 उम्मीदवार करेंगे नामांकन
आपको बता दें कि भाजपा के 33 उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस के भी दर्जनों उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से नामांकन करेंगे। इतनी संख्या में नेताओं के एक ही दिन नामांकन दाखिल करने से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Leave a comment