
Kanwar Yatra 2025 Traffic Alert: कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जिसकी शुरुआत 11जुलाई से हो चुकी है। वहीं इसका समापन 23जुलाई को होगा। इस दौरान दिल्ली-NCR में लाखों कांवड़ियों का आना-जाना होगा। इस भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और नोएडा पुलिस ने 21से 23जुलाई तक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, ताकि कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चले।
इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
दिल्ली-NCR में कांवड़ यात्रा के कारण कई प्रमुख मार्गों पर आंशिक या पूर्ण प्रतिबंध लागू किए गए हैं। आगरा कैनाल रोड (कालिंदी कुंज से फरीदाबाद) और कालिंदी कुंज-यमुना ब्रिज रोड 21से 23जुलाई तक पूरी तरह बंद रहेंगे। नोएडा जैसे मार्गों पर कांवड़ियों की आवाजाही के लिए विशेष लेन बनाई गई हैं। जिसके कारण सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी।
इसके अलावा वज़ीराबाद रोड, जीटी रोड, लोनी रोड, एनएच-24, रोड नंबर 56, कालिंदी कुंज रोड, मथुरा रोड, रिंग रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रानी झांसी रोड, रिज रोड, और धौला कुआं जैसे मार्ग प्रभावित रहेंगे। साथ ही, नजफगढ़ फिर्नी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, गीता कॉलोनी पूष्टा रोड, सलीमगढ़ बायपास, और आजाद मार्केट चौक जैसे मार्ग भी प्रभावित रहेंगे।
इन मार्गों का उपयोग करें
बता दें, नोएडा से दिल्ली के लिए कालिंदी कुंज के बजाय डीएनडी फ्लाईवे या आश्रम मार्ग का उपयोग करें। दिल्ली से फरीदाबाद के लिए रोड नंबर 13 (सरीता विहार से कालिंदी कुंज) और मथुरा रोड (NH-19) का उपयोग करें। वहीं, दिल्ली से गाजियाबाद के लिए हापुड़, या मुरादाबाद: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करें। आनंद विहार बॉर्डर से गाजियाबाद के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का रास्ता चुनें।
यातायात पुलिस की व्यवस्था
यातायात पुलिस ने यात्रियों से प्रभावित मार्गों से बचने और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की अपील की है। इसके अलावा आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, और पुलिस वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों पर अनुमति होगी, लेकिन इन्हें भी प्रभावित क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है। बता दें, दिल्ली-NCR में कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में 5,000से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही, ड्रोन निगरानी के साथ यातायात प्रबंधन के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और दिशा-निर्देशक साइन लगाए गए हैं। यातायात पुलिस ने ट्रैफिक हेल्पलाइन (9971009001) और व्हाट्सएप (7065100100) के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
Leave a comment