कम नहीं हो रही दिल्ली सरकार की मुश्किलें, CM केजरीवाल के एक और मंत्री को ED ने भेजा समन

कम नहीं हो रही दिल्ली सरकार की मुश्किलें, CM केजरीवाल के एक और मंत्री को ED ने भेजा समन

ED Summons Another Minister Of CM Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की अब निरस्त हो चुकी आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को तलब किया। खबरों के मुताबिक, नजफगढ़ से आप के विधायक गहलोत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गहलोत को मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है। दिल्ली सरकार की विवादास्पद आबकारी नीतिको बाद में रद्द कर दिया गया था। इस मामले में आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को पहले EDने गिरफ्तार किया था और वे न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को EDने 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और गुरुवार को एक अदालत ने उनकी EDहिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी।

केजरीवाल सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें!

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ने लगी हैं। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल इस वक्त EDकी हिरासत में हैं। उनके एक और मंत्री को पूछताछ के लिए EDदफ्तर बुलाया गया है। आपको बता दें कि फिलहाल मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जेल में हैं।  अरविंद केजरीवाल EDकी हिरासत में हैं और वहीं से दिल्ली सरकार चला रहे हैं। हाल ही में कोर्ट में पेशी के दौरान EDने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले का किंगपिन बताया था। आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली की सरकार जेल से ही चल रही है।

Leave a comment