
Delhi elections 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी का नहीं मिल रहा था। इस बार अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम एक ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किरायोदारों को मुफ्त बिजली और पानी मिलेगा। जो लोग बाहर से आकर दिल्ली में रह रहे हैं उन्हें भी इसका लाभ मिले।
प्रेस कॉफ्रेंस को दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि "आज सुबह ही पुलिस ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। किसी भी कानून के तहत इसकी मंजूरी नहीं है कि पुलिस इस तरह से किसी फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दे। भाजपा इस फिल्म से इतनी क्यों डरी हुई है। पिछले 2 साल में AAP के नेताओं को जो जेल भेजा गया उसके पीछे की कहानी इस फिल्म में है। भाजपा के गैर-कानूनी और गैर-संवैधानिक तरीके से AAP के नेताओं को जेल भेजा था, उससे ये फिल्म पर्दा उठाती है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें इस फिल्म को दिखाने की इजाज़त दी जाएगी।"

Leave a comment