Delhi Election: रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को बनाया गया पर्यवेक्षक, चुनेंगे नया CM

Delhi Election: रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को बनाया गया पर्यवेक्षक, चुनेंगे नया CM

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने दिल्ली में विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

बता दें कि,भाजपा दिल्ली इकाई ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में 48विधायक दिल्ली विधानसभा में अपना नेता चुनेंगे। बैठक दिल्ली के भाजपा कार्यालय में होगी और इसमें रविशंकर प्रसाद तथा ओम प्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में नेता का चयन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नाम

भाजपा ने 5फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर सत्ता में वापसी की है। मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों की चर्चा हो रही है। प्रमुख नाम प्रवेश वर्मा का है, जिन्होंने इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराया था। इसके अतिरिक्त, भाजपा के अन्य नेता जैसे विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां

दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। यह समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। सूत्रों के अनुसार, यह शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार दोपहर में आयोजित होगा, जिसमें लगभग 50,000लोग शामिल हो सकते हैं।

कुछ छुपे रुस्तम दावेदार भी

कुछ पार्टी नेता मानते हैं कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों की सार्वजनिक चर्चा हो रही है, उनके अलावा कुछ ऐसे नेता भी हो सकते हैं जो चुपके से इस दौड़ में शामिल हैं। इन संभावित नामों में बवाना (एससी) से विधायक रवींद्र इंद्राज सिंह और मादीपुर (एससी) सीट से हाल ही में चुनाव जीतने वाले कैलाश गंगवाल का नाम शामिल है।

Leave a comment