ग्लैमर, प्यार और अपराध...मॉडल से मर्डरर बनी दिल्ली की एंजल, जानें क्या है पूरी कहानी

ग्लैमर, प्यार और अपराध...मॉडल से मर्डरर बनी दिल्ली की एंजल, जानें क्या है पूरी कहानी

Delhi Crime News: दिल्ली की चकाचौंध भरी दुनिया में एक वक्त था जब एंजल गुप्ता उर्फ शशिप्रभा अपने हुस्न और अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती थीं। जिन्होंने रैंप और आइटम सॉन्ग से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन अब पूरी जिंदगी तिहाड़ जेल में बितानी पड़ेगी। उनकी जिंदगी की यह कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है।  दरअसल, उन्हें एक शिक्षक महिला की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली की एंजल गुप्ता उर्फ शशिप्रभा एक उभरती हुई मॉडल थीं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से उन्हें फैशन की दुनिया में पहचान मिली। दिल्ली के रैंप शो से लेकर बॉलीवुड और आइटम सॉन्ग्स तक, हर जगह उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया। एंजल ने अपने करियर को चमकाने की हर मुमकिन कोशिश की। लेकिन बावजूद इसके उन्हें फेम नहीं मिला। जिसके चलते एंजल वापस दिल्ली आ गई।

दिल्ली लौटने के बाद एंजल की जिंदगी एकदम से बदल गई। जब उसकी मुलाकात मंजीत सहरावत नाम के एक शख्स से हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मंजीत पहले से शादीशुदा था।

पत्नी बनी सबसे बड़ा रोड़ा

एंजल मंजीत को पसंद करती थी। लेकिन वो दोनों तब तक साथ नहीं हो सकते थे, जब तक मंजीत की पत्नी सुनीता सहरावत थी। इसलिए सुनीता को रास्ते से हटाने के लिए एंजल ने उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस की एक रिपोर्ट की मानें तो हत्या की इस साजिश में मंजीत भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि 25 अक्टूबर 2018 में दोनों ने कथित तौर पर सुनीता सहरावत की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन तब वह नाकाम नहीं हो पाए।

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 29 अक्टूबर 2018 को प्लानिंग कर शूटरों की मदद से सुनीता पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने एंजल औऱ मंजीत ने कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की। जांच करने के बाद पता चला कि एंजल औऱ मंजीत ने शूटर राजीव उर्फ विशाल उर्फ जॉनी को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पहली किश्त ऑनलाइन ट्रांसफर की गई थी।  इन्हीं सबूतों के आधार पर मंजीत, एंजल, और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कोर्ट का फैसला

गिरफ्तारी के बाद मामले की सुनवाई दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुई। कोर्ट ने पाया कि यह हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी। इसलिए लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद 12 मई मंगलवार को कोर्ट ने एंजल गुप्ता, मंजीत सहरावत समेत 4 अन्य आरोपियों को सुनीता सहरावत की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई।

Leave a comment