सीएम रेखा गुप्ता ने तीज महोत्सव 2025 का किया भव्य शुभारंभ, महिलाओं से किया आग्रह

सीएम रेखा गुप्ता ने तीज महोत्सव 2025 का किया भव्य शुभारंभ, महिलाओं से किया आग्रह

Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तीज महोत्सव 2025का शुभारंभ आज दिल्ली हाट, पीतमपुरा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कला, संस्कृति, भाषा व पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। यह महोत्सव 25से 27जुलाई तक चलेगा और राजधानी की सांस्कृतिक पहचान, महिला भागीदारी और लोक परंपराओं का उत्सव बनकर उभरा है।

इस अवसर पर उनके साथ मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की महिला सांसद भी रहीं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में इस तीज उत्सव के अवसर पर महिला सांसदों के आने पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, संसद चल रही है और मेरी सांसद बहनें यहां आईं, यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।सीएम ने कहा कि महिला मोर्चा की मेरी बहनों और मेरी सांसद बहनों ने इस कार्यक्रम में आकर, पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस आयोजन में चार चांद लगा दिए।

इस बार हमने तीज के कार्यक्रम को यादगार बनाने की मंशा से इसे भव्य रूप देने की योजना बनाई। कपिल मिश्रा जी ने कहा कि जिस भव्यता के साथ इस कार्यक्रम को मनाने का विचार है, उसी भव्यता के साथ यह आयोजन संपन्न होगा। आज यहां आकर मैंने अपनी बहनों का जोश देखा और कार्यक्रम की तैयारियां देखीं तो यह स्पष्ट हुआ कि यह आयोजन बिल्कुल वैसा ही है जैसा हमने कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाने के लिए भगवान भी साथ दे रहे हैं।आज बारिश नहीं हुई है।यहां रंग-बिरंगे स्टॉल लगे हैं, चाट-पकौड़ी और सुंदर संगीत का पूरा इंतज़ाम है। सभी लोग भरपूर आनंद लें।

सीएम ने महिलाओं से किया आग्रह

सीएम ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे तीनों दिन इस कार्यक्रम का आनंद लें। उन्होंने कहा, जब खुशी का मौका होता है तो मेरी बहनों को न सर्दी लगती है, न गर्मी। वे पूरी ऊर्जा से कार्यक्रम में रंग भर देती हैं।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि तीज केवल पारंपरिक पर्व नहीं, बल्कि महिला गरिमा, सामुदायिक सहभागिता और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लें और इसे एक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप दें।

इस अवसर पर मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि तीज महोत्सव को केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि रचनात्मकता, उद्यमिता और सामूहिक गौरव का उत्सव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है ताकि हर वर्ग की महिला इसमें भाग ले सके। मंत्री ने कहा कि दिल्ली अब केवल प्रशासनिक राजधानी नहीं, बल्कि सांस्कृतिक राजधानी बनने की दिशा में अग्रसर है, और ऐसे महोत्सव इसकी मिसाल हैं।

100 से अधिक स्टॉल लगाए गए

महोत्सव के दौरान 100से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें से 80स्टॉल पारंपरिक हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को समर्पित हैं, जबकि 25स्टॉल विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों की विविधता को प्रस्तुत कर रहे हैं। महिला उद्यमियों द्वारा संचालित स्टॉल्स पर विशेष छूट भी दी जा रही है, जिससे महिला स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिले।

तीज के पारंपरिक रंगों को आधुनिक स्वरूप देने हेतु इस महोत्सव में मेहंदी प्रतियोगिता, बिंदी सजावट, रंगोली, सेल्फी पॉइंट्स, पारंपरिक झूले, तथा बच्चों के लिए किड्स ज़ोन जैसी विशेष गतिविधियाँ शामिल की गई हैं। किड्स ज़ोन में स्टोरी टेलिंग, मैजिक शो, और रचनात्मक खेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि पूरा परिवार महोत्सव का आनंद ले सके।

इसके अतिरिक्त तीज क्विज प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹3000, द्वितीय ₹2000और तृतीय ₹1500के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं की रचनात्मक भागीदारी को मंच प्रदान करना है।

महोत्सव को व्यापक जनमानस तक पहुंचाने के लिए ‘बुक माय शो’ जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और लोकप्रिय महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इससे दिल्ली की सांस्कृतिक ऊर्जा को डिजिटल स्पेस में भी उजागर किया जा सकेगा।

Leave a comment