‘मैं भारत ही हूं, मैं वापस आया हूं’ POK को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान

‘मैं भारत ही हूं, मैं वापस आया हूं’ POK को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: CII वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल दिखाई दे रहा है। जगह जगह संघर्ष चल रहे हैं। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आज की अंतर्राष्ट्रीय अनिश्चितता का मूल कारण विश्वास में कमी है। इसके विपरीत, अगर हम अपने देश को देखें, तो हमारी कोशिश रही है कि देश के भीतर विभिन्न क्षेत्रों, समुदायों और आर्थिक क्षेत्रों के बीच विश्वास का एक मजबूत माहौल बने। इन प्रयासों से हमने अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की है।

हमने आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की strategy और response दोनों को Redesign और Redefine किया है। हमने पाकिस्तान के साथ अपने engagement और scope of dialogue को recalibrate किया है। अब जब भी बात होगी तो केवल आतंकवाद पर होगी, PoK पर होगी। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है और हमें यह पूर्ण विश्वास है कि हमारे वो भाई जो आज हमसे भौगोलिक और राजनीतिक रूप से अलग है, वे भी अपने स्वाभिमान, आत्मा की आवाज और स्वेच्छा से भारत की मुख्य धारा में कभी न कभी जरुर वापस लौटेगें। वहां के अधिकांश लोग भारत के साथ गहरा जुड़ाव महसूस करते है, कुछ गिने चुने ही हैं, जिन्हें भटकाया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि PoK में रहने वाले हमारे इन भाइयो की स्थिति कुछ ऐसे ही है, जैसे वीर योद्धा महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह की थी। छोटे भाई शक्ति सिंह के अलग हो जाने पर भी बड़े भाई महाराणा प्रताप का विश्वास अपने छोटे भाई के प्रति बना रहता है और वो बड़े विश्वास से कहते हैं।  तब कुपंथ को छोड़ सुपथ पर स्वयं चला आएगा। मेरा ही भाई है, मुझसे दूर कहां जायेगा।

भारत हमेशा ही दिलों को जोड़ने की बात करता है- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा ही दिलों को जोड़ने की बात करता है, और हमें विश्वास है कि प्रेम, एकता और सत्य के मार्ग पर चलकर वो दिन दूर नहीं जब हमारा ही अंग PoK स्वयं लौटकर कहेगा, मैं भारत ही हूँ, मैं वापस आया हूं। PoK की भारत से एकजुटता इस देश की सांकृतिक, समाजिक और आर्थिक समृद्धि पर निर्भर करती है।

Leave a comment