IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की बस में MNS के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, जानें क्या है पूरा मामला

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की बस में MNS के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली:  क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। इसकी शुरूआत 26 मार्च से होने वाली है। इस बार का टूर्नामेंट बेहद रोमांच से भरा रहने वाला है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी। आईपीएल के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। इसी बीच बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है।

इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के लिए खिलाड़ियों को लाने के लिए एक 5 सितारा होटल के बाहर खड़ी एक लग्जरी बस की खिड़कियां को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़ दीं। इस खबर की पुष्टि वह के अधिकारियों ने की। अधिकारियों के अनुसार एमएनएस-वाहतुक सेना (ट्रांसपोर्ट विंग) के लगभग आधा दर्जन कार्यकर्ता आधी रात से पहले बस में घुस गए, उन्होंने बस के सामने अपनी मांगों के पोस्टर चिपकाए, नारे लगाए और खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार आईपीएल में टीमों ने बस का कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया है, जबकि इनकी मांग है कि ये लोकल यानी महाराष्ट्र की कंपनी को देना चाहिए।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दिल्ली कैपिटल आईपीएल टीम खड़ी बस पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143,147,149,427 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a comment