Bomb Threat: एक साथ दिल्ली के तीन स्कूलों में मिली बम की धमकी, एक्शन में पुलिस प्रशासन

Bomb Threat: एक साथ दिल्ली के तीन स्कूलों में मिली बम की धमकी, एक्शन में पुलिस प्रशासन

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुबह करीब 4:30 बजे धमकी भरा कॉल आया था। धमकी ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को दी गई हैं। फोन कॉल के अलावा ई-मेल के जारिए भी धमकी दी गई। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अभी तक की पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के 4 स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिले। अग्निशमन अधिकारी और पुलिस मौके पर हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इससे पहले भी दिल्ली में कई बार स्कूलों को बम की धमकी के फोन आ चुके हैं। साथ ही विमान कंपनियों को लगातार इस तरह की धमकी मिल चुकी थी और बीते कुछ समय से लगातार दिल्ली में बम की धमकी के कॉल आ रहे हैं।

लगातार मिल रही थी धमकी

दिल्ली में 8 दिसंबर को 40 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी भरा ई-मेल मिला था। इनमें कई बड़े स्कूल भी शामिल थे। धमकी भरे ई-मेल में दावा किया गया था कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में यह भी कहा गया था कि अगर बम फटा तो भारी नुकसान होगा। साथ ही मेल में 30 हजार डॉलर की मांग भी की गई थी।

Leave a comment