दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण पर हंगामा, मास्क पहनकर पहुंचे AAP विधायक; 4 को किया सदन से बाहर

दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण पर हंगामा, मास्क पहनकर पहुंचे AAP विधायक; 4 को किया सदन से बाहर

Delhi Assembly Winter Session: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है। ठंड के साथ बढ़ते प्रदूषण के बीच सोमवार, 5 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन AAP के विधायक मास्क पहनकर सदन पहुंचे, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया।

ये हुआ सदन से बाहर

ये विवाद उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना अपने अभिभाषण की शुरुआत कर रहे थे। इसी दौरान AAP विधायकों ने सदन के भीतर प्रदूषण को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मास्क पहनने और नारेबाजी करने पर चार AAP विधायकों कुलदीप कुमार, संजीव झा, जरनैल सिंह समेत अन्य को मार्शल के जरिए सदन से बाहर करवा दिया।

धरने पर बैठे आप विधायक

इस कार्रवाई के विरोध में बाकी AAP विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया और महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। धरने में नेता प्रतिपक्ष आतिशी, पूर्व मंत्री इमरान हुसैन, सुरेंद्र कुमार, प्रेम चौहान, वीर सिंह ढिंगान, प्रवेश रतन, पुरनदीप सिंह सहनी, अनिल झा और वीरेंद्र सिंह कादियान शामिल रहे।

बीजेपी सरकार पर लगाया ये आरोप

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली के लोगों को साफ हवा देने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने पड़ रहे हैं और इसी सच्चाई को दिखाने के लिए AAP विधायक मास्क पहनकर सदन में आए थे। आतिशी ने आरोप लगाया कि सरकार के पास प्रदूषण से निपटने का कोई ठोस समाधान नहीं है।

सदन से बाहर किए गए विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदूषण जनता से जुड़ा मुद्दा है और इसे उठाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने और प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि AIIMS के डॉक्टर और विशेषज्ञ भी मान रहे हैं कि दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है।

प्रदूषण की वजह से लोग है परेशान

वहीं, पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल विधानसभा में प्रदूषण पर चर्चा तक नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं और स्कूल हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं। उनका दावा है कि इस साल दिल्ली में पिछले 10 साल का सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है।

पर्यावरण मंत्री ने AAP के आरोपों पर किया पलटवार

AAP के आरोपों पर पलटवार करते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण पिछले 40 वर्षों में कांग्रेस और AAP सरकारों की नाकामी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि 1985 से ही यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन किसी भी सरकार ने स्थायी समाधान नहीं दिया। सिरसा ने बताया कि मौजूदा सरकार विधानसभा में 2022 की CAG रिपोर्ट पेश करेगी, जिसे पिछली AAP सरकार ने कभी नहीं रखा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पर्यावरण सुधार के लिए कई अहम फैसले लिए हैं, जिनका लाभ दिल्लीवासियों को 

Leave a comment