
Sonipat Murder: हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कामी रोड पर पत्नी ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट को दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस मामले की जांच में जुट गई।
परिवार के मुताबिक, अवैध संबंधों की वजह से पति और पत्नी में झगड़े होते रहते थे। मृतक रामकिशन के भाई मेहर सिंह ने कहा कि मेरे भाई सविता के कई लोगों के साथ अवैध संबंध थे। वह सोनीपत के ठरू गांव की रहने वाली है। सविता पहले भी कई बार पकड़ी जा चुकी थी। उसे समझा भी गया था। बीते सोमवार को सविता की बड़े बेटे कुणाल के साथ मारीपीट हुई थी। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत रामकिशन से की। जिसके बाद दोनों पत्नी पत्नी के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ।
घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए पत्नी
परिवालों ने सविता पर आरोप लगाया है कि उसने पहले अपने पति के मुंह पर तकिया रखकर दबाया और फिर प्राइवेट पार्ट को दबा दिया। घटना को अजाम देने के बाद वह फरार हो गई। बुधवार की सुबह पति का शव बेड पर मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पत्नी की तलाश में जुट गई।
नमकीन सप्लाई का काम करता था युवक
मृतक रामकिशन के तीन बेटे हैं। वह 2 साल पहले गोहाना के ककाना भादरी गांव को छोड़कर सोनीपत शहर में रहने आया था। वह नमकीन सप्लाई करने का काम करता था। आशीर्वाद गार्डन को किराए पर चलाने वाले संजय ने बताया कि 4 महीने पहले रामकिशन को रहने के लिए जगह की जरूरत थी। हमने उसे कहा कि यहां 2 कमरे है।
Leave a comment