PM मोदी-ट्रंप की दोस्ती में दरार? भारत-अमेरिका रिश्तों पर US राष्ट्रपति का दावा - वह मुझसे खुश....

PM मोदी-ट्रंप की दोस्ती में दरार? भारत-अमेरिका रिश्तों पर US राष्ट्रपति का दावा - वह मुझसे खुश....

PM Modi-Trump Relationship: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनसे खुश नहीं हैं। ट्रंप ने यह टिप्पणी भारत-अमेरिका के व्यापार और ऊर्जा नीतियों को लेकर चल रहे तनाव के बीच की है, खासकर टैरिफ और रूसी तेल खरीद को लेकर। उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री मोदी मेरे पास आए और बोले कि क्या मैं आपसे मिल सकता हूं, तो मैंने उनसे मुलाकात की। मेरे पीएम मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन वे मुझसे खुश नहीं हैं।'

भारत और PM मोदी पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि उनके और पीएम मोदी के बीच “बहुत अच्छे संबंध” हैं, लेकिन वर्तमान समय में मोदी उनसे खुश नहीं हैं। इसका कारण यह है कि भारत को उच्च टैरिफ चुकाने पड़ रहे हैं, विशेषकर रूसी तेल की खरीद के चलते लगाए गए टैरिफ के कारण। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा 'मेरे और पीएम मोदी के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है…लेकिन वह मुझसे उतने खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें अब ज्यादा टैरिफ चुकाना पड़ रहा है। हालांकि उन्होंने रूस से तेल की खरीद को काफी कम कर दिया है।' बता दें, ये बयान ट्रंप के उस रुख के बीच आए हैं, जिसमें उन्होंने भारत पर कुल मिलाकर लगभग 50%तक टैरिफ लगाए हैं - 25%सामान्य शुल्क और 25%अतिरिक्त टैरिफ रूसी तेल आयात पर।

टैरिफ और रूसी तेल का मुद्दा

दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने रूस के साथ युद्ध की पृष्ठभूमि में भारत के रूसी तेल आयात को लेकर निरंतर दबाव बनाया है। अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से तेल खरीदना काफी कम करे, उसे रोक दे या अन्य विकल्प ढूंढे। इसी वजह से अमेरिका ने भारत को टैरिफ के माध्यम से दबाव में रखा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत ने अब रूस से तेल की खरीद 'काफी कम' कर दी है, हालांकि अमेरिकी पक्ष को लगता है कि यह पर्याप्त नहीं है।

अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा

ट्रंप ने अपने बयान में यह भी ज़िक्र किया कि भारत लंबे समय से अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी का इंतज़ार कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश ने 68 अपाचे हेलिकॉप्टरों का ऑर्डर दिया है और इस मामले में बदलाव हो रहा है। इसके अलावा ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि दुनिया भर के देशों पर लगाए गए आयात शुल्क से अमेरिका को 600 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई हो रही है, जिससे देश आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों मोर्चों पर पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है।

Leave a comment