
Delhi accident: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। जहां एक मर्सिडीज कार चालक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हादसे की जांच में जुट गई।
यह हादसे राजधानी दिल्ली के आश्रम इलाके में शनिवार की सुबह हुआ। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं मतृक की पहचान राजेश के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया है। साथ ही पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। वहीं, फरार ड्राइवर की तालाश में पुलिस इलाके के सीसीटीव फुटेज की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कल सुबह आश्रम के पास एक मर्सिडीज कार ने 34 वर्षीय साइकिल सवार राजेश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
कुछ दिनों पहले कल्याणपुरी में हुआ था हादसा
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के कल्याणपुरी में इलाके में ऐसे ही एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी। हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया था। घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी।
Leave a comment