West Bengal Assembly: बंगाल में बलात्कारियों को मिलेगी फांसी की सजा, ममता सरकार लाने जा रही सख्त कानून

West Bengal Assembly: बंगाल में बलात्कारियों को मिलेगी फांसी की सजा, ममता सरकार लाने जा रही सख्त कानून

DEATH SENTENCE TO RAPISTS IN BENGAL: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में लगातार सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा एलान किया है। वो रेप के खिलाफ कड़ा कानून लाने जा रही है।इसलिए वो जल्द ही विधानसभा का सत्र बुला सकती हैं। माना जा रहा ये बिल मंगलवार को विधानसभा में पेश हो सकता है। जानकारी के अनुसार, इस बिल में रेप की सजा फांसी तय की गई है। इसके साथ ही सीएम ममता ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बिल ना रोकने की सलाह दी है। बता दें, भाजपा लगातार सीएम ममता के द्वारा दिए गए बयान पर हमलावर नजर आ रही है।

रेप पर ममता बनर्जी लाएगी बिल

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित सभा में ममता ने कहा कि विधानसभा में बिल पास करवाकर ये सुनिश्चित करेंगे कि दुष्कर्म के अपराधियों को मौत की सजा मिले। अगर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बिल को मंजूरी देने में देरी की तो धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम अगले हफ्ते विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन बिल पारित करेंगे. फिर हम इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजेंगे। अगर उन्होंने बिल को लटकाया तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे।"

भाजपा लगातार हमलावर

सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि अगर पश्चिम बंगाल को जलाने की साजिश की गई तो इसके साथ ही असम , बिहार, उत्तर प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट में भी आग लगेगी। ममता के इस बयान पर भाजपा नेताओं आंख बबूला हो गए। असम सीएम हिंमता सरमा ने कहा कि अपकी हिम्मत कैसे हुई ऐसी बात कहने की?इसके अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी ममता पर तीखी टिप्पणी की है। हालांकि, मंगलवार को ममता बनर्जी के इस्तीफे को लेकर छात्रों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। इसका जवाब देते हुए ममता ने कहा कि "मैं बीजेपी से पूछती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस वक्त अपना इस्तीफा क्यों नहीं दिया, जब वह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपर और असम में महिलाओं पर अत्याचार रोकने में फेल हुए।“

Leave a comment