बिग बैश लीग में आया वॉर्नर का तूफान, लगा दिया तूफानी शतक

बिग बैश लीग में आया  वॉर्नर का तूफान, लगा दिया तूफानी शतक

Big Bash League : इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का 15वां सीजन खेला जा रहा है।  आईपीएल की तरह ऑस्ट्रेलिया में लीमिटेड ओवर के फॉर्मेट में खेली जानी वाली ये टी20 लीग में कई देश के खिलाड़ी भाग लेते हैं।  कल  बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोकर तबाही मचा दी। 
 
वॉर्नर ने लगाया तूफानी शतक 
 
डेविड वॉर्नर ने 65 गेंदों पर नाबाद 130 रन बनाए।  इस दौरान उन्होंने 11 चौके और नौ छक्के लगाए। यह वॉर्नर का दिसंबर 2011 के बाद पहला बीबीएल शतक रहा। वहीं वॉर्नर के टी20 करियर की ये 9वीं सेंचुरी रही। वॉर्नर अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली और रिली रोसो की बराबरी कर ली।  तीनों के नाम अब नौ-नौ टी20 शतक दर्ज हैं। वॉर्नर अब रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, माइकल क्लिंगर, एरॉन फिंच, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर और ग्लेन मैक्सवेल से आगे निकल चुके हैं। इन सातों बल्लेबाजों के नाम पर टी20 क्रिकेट में 8-8 शतक दर्ज हैं। डेवि़ड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। 39 वर्षीय वॉर्नर हालांकि अब भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक्टिव हैं. वॉर्नर बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे हैं। 
 
बेकार गया तूफानी शतक 
 
मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी यह इनिंग्स टीम को जीत नहीं दिला सकी। सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सिडनी थंडर ने चार विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।  इस जीत के साथ हॉबर्ट हरिकेन्स ने अंक तालिका में अहम अंक हासिल किए, जबकि सिडनी थंडर को वॉर्नर की ऐतिहासिक पारी के बावजूद हार का सामना करना पड़ा.
 
 

Leave a comment