Cuttack ODI- विंडीज से मैच आज

Cuttack ODI- विंडीज से मैच आज

मेजबान भारत और वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। दोनों टीमें रविवार आज वनडे मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

भारत और विंडीज के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का यह तीसरा और निर्णायक मैच है। दोनों टीमे अभी एक-एक मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर हैं। जो टीम तीसरा मैच जीतेगी, वह ट्रॉफी पर कब्जा करेगी। लेकिन यह तो सीरीज की बात है। अगर हम 2019 में हुए वनडे मैचों की बात करें तो भारतीय टीम का नंबर-1 रहना तय है।

बहरहाल, अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मैच सामने है। यह मैच कटक में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। भारत इस साल एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। उसकी कोशिश होगी कि वह अपना अजेय क्रम बरकरार रखे। वहीं, वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ जुलाई-अगस्त में अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा था। उसकी कोशिश भारत से बदला लेने की होगी।

भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को खेला गया था। विंडीज ने यह मैच 8 विकेट से जीता था। भारत ने इस हार का बदला विशाखापत्तनम वनडे में लिया था। उसने विजाग में खेले गए वनडे में विंडीज को 107 रन से हराया था। पहले वनडे में वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे। दूसरे वनडे में भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए। दोनों ही मैचों में एक-एक शतकवीर का स्कोर 102 रन था।

Leave a comment