UP Police: योगी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों की आई शामत, आठ महीनों में 8000 से अधिक एनकाउंटर

UP Police: योगी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों की आई शामत, आठ महीनों में 8000 से अधिक एनकाउंटर

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के बाद से अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लगातार पुलिस एनकाउंटर होते आ रहें हैं। जिसे सरकार सख्त कानून व्यवस्था कहती है।  
 
हालिया आंकड़ों के अनुसार, 2017 से सितंबर 2024 तक 
कुल मुठभेड़ें — 8,899
मारे गए अपराधी — 228
घायल अपराधी — 1,687
घायल पुलिसकर्मी — 1,687
शहीद पुलिसकर्मी — 18 
 
जीरो टॉलरेंस नीति का प्रभाव
योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति ने संगठित अपराध और माफिया राज को कुचलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। और सभी अवैध संपत्ति जब्त कर दी गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत 79,984 अपराधियों पर कार्रवाई हुई, और 7,546 को सजा दिलाई गई। हाल ही में, 21 मई 2025 को बाराबंकी में एक लाख के इनामी बदमाश ज्ञानचंद्र पासी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जो पासी गैंग का सरगना था। 2025 की शुरुआत से यूपी पुलिस एक्शन मोड में है। जनवरी 2025 से अब तक आठ कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं। 14 जनवरी 2025 को लखनऊ, उन्नाव, बुलंदशहर और फिरोजाबाद में हुए एनकाउंटर में चार बदमाश घायल हुए, और आठ को गिरफ्तार किया गया। 
 
जनता की सुरक्षा और सरकार की चुनौतियां 
योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए कई कड़े कदम उठाए, जैसे पीएसी की पांच नई वाहिनियों का गठन और साइबर सेल की स्थापना। पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम सात मिनट तक कम हुआ है। इसके बावजूद, 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “आठ साल पहले यूपी की पहचान और अर्थव्यवस्था संकट में थी। आज हमने अपराध पर नियंत्रण पाया और निवेश के लिए माहौल बनाया।” सरकार ने 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये धरातल पर उतरे।

Leave a comment