
Satish Kaushik death case: एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस लगातार जांच कर है। वहीं विकास मालू की पत्नी द्वारा किए गए दावों पर भी जांच की जा रही है। बीते दिन पुलिस ने विकास की पत्नी को पूछताछ के लिए समन भेजा था जिसमें उनसे पूछताछ की गई तो पत्नी ने एक नया खुलासा किया है। महिला का कहना है कि जो इंस्पेक्टर विजय जांच में लगे हुए है उसे इस मामले से दूर रखे, क्योंकि उन्होंने पहले मेरे केस में कुछ सबूतों को गायब कर दिए थे।
महिला के नए दावे ने पुलिस को किया हैरान
महिला का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने मुझे सतीश कौशिक की मौत मामले में नोटिस भेजा है। इसकी जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर विजय सिंह को दी गई है। वो एक करप्ट पुलिस अधिकारी हैं। उनके खिलाफ मैंने अपने पूर्व के एक मामले में पुलिस कमिश्नर से शिकायत भी की है। उनके खिलाफ कोर्ट ने भी आदेश दिया है। इतना ही नहीं साउथ वेस्ट डीसीपी ने भी शो कॉज नोटिस जारी किया है। अगर विजय सिंह जांच करेंगे तो ये महत्वपूर्ण साक्ष्य गायब कर सकते हैं क्योंकि पहले इन्होंने मेरे केस में महत्वपूर्ण एविडेंस (अंडरगारमेंट्स) को गायब कर दिया था।
जांच कर रहे इंस्पेक्टर विजयको हटाने की उठाई महिला ने मांग
महिला ने दावा करते हुए कहा है कि इंस्पेक्टर विजय दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल कमिश्नर का खास आदमी है। उनके विकास मालू के साथ गहरे संबंध हैं। ये स्पेशल कमिश्नर विकास मालू की हर पार्टी में आते हैं इसलिए विजय सिंह को जांच से हटाया जाए। बता दें कि वो अपने पति विकास पर रेप केस दर्ज करा चुकी है। इसी केस में उन्होंने इंस्पेक्टर विजय पर एविडेंस गायब करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment