
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अब उस मकाम पर हैं, जो देशों से परे है। उनके प्रशंसक भारत ही नहीं, दुनियाभर में फैले हुए हैं। सिर्फ साथी खिलाड़ी नहीं, विरोधी टीम भी उनका सम्मान करती है।
इसी कड़ी में विराट कोहली की उपलब्धियों में एक और ताज जुड़ गया है। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड सीए ने अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। इस टीम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट XI नाम दिया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट XI के नाम से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। नाम से भले ही लगे कि यह ऑस्ट्रेलिया की टीम है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह टीम विश्व एकादश की तर्ज पर चुनी गई है और इसमें पांच देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है। यह भी बता दें कि यह इस दशक की टीम है। यानी, 2010-19 के बीच खेलने वाले खिलाड़ी ही इस टीम में शामिल किए गए हैं।
विराट कोहली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इलेवन टीम का कप्तान बनाया गया है। लेकिन उनका पसंदीदा नंबर-4 का बैटिंग ऑर्डर बदल दिया गया है। इस नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को जगह दी गई है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर ही बैटिंग करते हैं।

Leave a comment