
नई दिल्ली : एक्टर पुलकित सम्राट और भोली पंजाबनयानि कीएक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फेम फिल्म फुकरे और फुकरे 2 के बाद अब फिल्ममेकर्स फुकरे 3 की तैयारियां कर रहे है. फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब खबर ये आई है कि, इस फिल्म फुकरे 3 को लेकर मेकर्स सोच रहे हैं कि कोविड 19 की कहानी दिखाई जाए.
आपको बता दें कि, फिल्ममेकर्स फिल्म फुकरे 3 बनाने की तैयारीया कर रहे है. वहीं फिल्म फुकरे 3 में कोविड 19 की समस्या को दर्शाया जाएगा.महामारी से इस समय पूरा देश लड़ रहा है. निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ने कहा कि हो सकता है वो इस फिल्म में कोविड-19 जैसी समस्या को उठा लें और फिल्म और भी मनोरंजक बनाएं. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट इस फ्रैंचाइज़ी के निर्माता हैं.
वहीं इसके अलावा इस फिल्म का किसी तरह से विरोध ना हो इसलिए फिल्म में एक स्ट्रॉंग मैसेज भी होगा. अब देखना ये है इस फिल्म की शूटिंग कब शुरु होगी. साथ ही ये भी बता दें कि, निर्देशक ने इस फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां दी हैं और साथ ही बताया कि फिल्म में एक वायरस दिखाया जाएगा और ये कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमेगी लेकिन इस समय ये वायरस आने के बाद कहानी कुछ और मनोरंजन से भरपूर हो सकती है.
इस फिल्म में फिर से एक बार हमें पुलकिल सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह और और ऋचा चड्ढा जैसे शानदार कलाकार देखने को मिलेंगे जो कि इस फिल्म के अपने किरदारों से लोगों का मनोरंजन करेंगे.
Leave a comment