Corona virus Symptoms And Prevention : हाथ से ही नही बल्कि मोबाइल फोन से भी फैल सकता कोरोनावायरस, जानिए बचने के उपाय

Corona virus Symptoms And Prevention : हाथ से ही नही बल्कि मोबाइल फोन से भी फैल सकता कोरोनावायरस, जानिए बचने के उपाय

नई दिल्ली. दुनियाभर में फैले रहे कोरोना वायरस का कहर जारी हैं. सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस फैलने से रोकने को लिए कुछ अन्य बातों पर ध्यान देने को कहा हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति से भी आसानी से फैल सकता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा आपके मोबाइल फोन से भी है.  कोरोना वायरस को लेकर हमे कुछ अन्य सावधानियां बरतनी चाहिए. जिससे हमे कुछ स्टेप लेने की जरूरत हैं. कुछ ऐसे टिप्स की सलाह दी जा रही हैं जिससे कि कोरोना वायरस से बच सकते हैं.

कोरोना वायरस को मोबाइल से फैलने के लिए सावधानियां- 

मोबाइल फोन दिन भर कई घंटो तक हमारे हाथों में रहता हैं. और दिन भर में हम कई वस्तु, सतहों को छूते रहते हैं. उन वस्तु व सतहों को छूने के बाद फिर हम बार-बार हाथों में मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं. इससे हमारे फोन पर भी वायरस आ सकता हैं. जिससे कि कोई भी वायरस हमारे फोन पर भी टच कर सकता हैं. इसलिए हमें मोबाइल फोन को बार-बार कीटाणु व वायरस से बचाना होगा.

डॉक्टर के अनुसार अगर खांसी या छींकने वाले लोगों के संपर्क में आने पर मोबाइल फोन की सतह वायरस का वाहक बन सकता हैं. किसी भी सतह को छूने पर फिर आप बिना हाथ धोएं मोबाइल का प्रयोग कर रहें हैं तो वायरस आपके शरीर में संक्रमित हो सकता हैं. कई भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अपनी जेब या बैग से मोबिल फोन ना निकाले. अगर आपका फोन निकलना जरूरी हैं तो लेकिन से घर जाकर  अपयोग करने से पहले अच्छे से साफ करे. जिससे आप वायरस से बच सकते हैं.

फोन को वायरस  से बचाए रखने के लिए सबसे जरूरी मोबाइल फोन की स्वच्छता बनाएं रखे. और साथ ही  एंटीवायरल वाइप का उपयोग करें. फोन की स्क्रीन पर सैनिटाइजर की कुछ बूंदें डालें और जल्दी से रगड़े. और फोन को साफ रखने के लिए कपड़ा अपने पास रखें. और अगर सैनिटाइजर ना होने पर आप कपड़े को पानी और साबुन के घोल से गीला करके साफ कर सकते हैं.

कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए कुछ सावधानियां-

कोरोना वायरस को फैलने से एक दूसरे लोगों से दूरी बनाएं रखें. साफ स्वच्छता का पूरा ध्यान दें. अपने हाथों को साफ पानी से धोएं इसके बाद साबुन से हैंडवॉश करें. दिनभर में ज्यादा से ज्यादा सैनिटाइजर का उपयोग करें क्योकि हैंडवॉश में सैनिटाइजर सरल कदम संक्रमण से वायरस जैसे कीटाणु को लड़ने में मदद करता हैं. क्योकि हम दिन भर में कई वस्तु, सतहों को छूते हैं. जिससे कि शरीर के अंदर वायरस का फैलना आसान हो जाता हैं. लेकिन हैंडवॉश को सैनिटाइजर का उपयोग करने से वायरस को मारने में मदद मिलती.

 

Leave a comment