Coronavirus Impact On Share Market: WHO ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया, शेयर बाजार धड़ाम

Coronavirus Impact On Share Market: WHO ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया, शेयर बाजार धड़ाम

मुंबई: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर शेयर बाजार (Share Market) का पीछा नहीं छोड़ रहा और शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी रहा. गुरुवार को बाजार खुलने के थोड़ी ही देर में निवेशकों के सैकड़ों करोड़ स्वाहा हो गए़. दरअसल दुनिया भर में कोरोनावायरस के डर के बीच भारत में भी इसके मरीजों को आंकड़ा बढ़ रहा है. गुरुवार को डब्ल्यूएचओ (WHO) द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर देने के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गयाबुधवार को शेयर के दामों में भारी गिरावट रही यह इस दिन 2500 अंक तक डूब गया. इसके बाद गुरुवार को यह 3100 अंक तक डूब गया.निफ्टी भी 750 अंक गिर गया.

कोरोना वायरस (Corona Virus)और कच्चे तेल की घटती कीमतों के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) धड़ाम हो गया. न केवल भारत बल्कि दुनिया के कई देशों के शेयर बाजार कोरोना (Stock Market) के चलते लगातार नीचे जा रहे हैं क्योंकि बाजार पर लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है. सोमवार को भी बाजार में भारी गिरावट हुई थी जिसमें निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूब गए थे. यह पिछले पांच सालों की सबसे बड़ी गिरावट रही. यस बैंक (Yes Bank) का भी मार्केट पर असर बना हुआ है. परेशानी की बात ये है कि लगातार सूचकांक नीचे आने से अर्थव्यवस्था पर भी मंदी की आशंका बनी हुई है.

गुरुवार को सूचकांक 1800 से अधिक अंकों के साथ नीचे देखा गया मतलब सूचकांक में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. हालत ये रही कि सेक्टोरल इंडेक्स लाल ही दिखते रहे कहीं हरा निशान नहीं दिखा.

जिन कंपनियों में लगातार गिरावट जारी है उनमें टाटा स्टील (TATA Steel) , ओएनजीसी (ONGC), एसबीआई (SBI) और टाइटन में दिखी. इनकी औसतन गिरावट 7 फीसदी रही. वहीं निफ्टी में टाटा मोटर्स (TATA Motors) , टाटा स्टील और वेदांता के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.

कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. दुनिया के कई देशों ने अपनी बाॅर्डर सील कर दी है. अमेरिका में सबसे अधिक असर देखा जा रहा है और अमेरिकी बाजार 6 फीसदी तक नीचे आ गया है.

 

 

Leave a comment