Corona Virus Impact on IPL: कोरोना के कहर के बीच हो सकता है मिनी IPL, सौरव गांगुली ने दी यह जानकारी

Corona Virus Impact on IPL: कोरोना के कहर के बीच हो सकता है मिनी IPL, सौरव गांगुली ने दी यह जानकारी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित है. कोरोना के डर से पूरी दुनिया में खेली जा रही बहुत सी सीरीजों को भी रद्द कर दिया है. भारत की सबसे लुभावनी टूर्नामेंट IPL को भी 15 अप्रैल के लिए टाल दिया है. इन सबके बीच BCCI ने सभी फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक की. जिसमें फैसला लिया गया कि महीने के आखिर में ही IPL होने या छोटा होने की तस्वीर साफ हो पाएगी.
 
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि अगर महीने के अंत तक अगर कोरोना का कहर कम होता है. तो हम छोटा IPL कराने की सोच रहे है. वैसे भी 15 दिन बीत चुके होंगे. IPL को छोटा करना ही होगा. फिलहाल, कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में हालात ठीक नहीं बने हुए है. सुरक्षा ही सर्वोपरि है. फिलहाल, घरेलू टूर्नामेंटों को भी रद्द कर दिया गया है. 
 
सौरव गांगुली ने IPL पर जानकारी देते हुए कहा कि हम हर स्थिति पर नजर रख रहे है. हम लगातार समीक्षा भी कर रहे है. हम IPL को लेकर बड़े ही उत्सुक है. हम IPL की मेजबानी करना चाहते है. लगातार सभी फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बातचीत की जा रही है. बताते चले कि भारत में अब तक कोरोना के 107 मामले सामने आ चुके है. जिसमें दो की अब तक मौत भी हो चुकी है. अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक पूरी दुनिया में 5 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. करीब डेथ लाख इस वायरस से संक्रमित है. वहीं, जब BCCI अध्यक्ष से वैकल्पिक योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. देखते है 15 दिन के बाद क्या हालात बनते है.
     
 

Leave a comment