लगातार स्कूलों को मिल रही बम की धमकी, आंकड़ा पहुंचा 150 के पार; कानपुर-मेरठ समेत ये शहर निशाने पर

लगातार स्कूलों को मिल रही बम की धमकी, आंकड़ा पहुंचा 150 के पार; कानपुर-मेरठ समेत ये शहर निशाने पर

Bomb Threats: देशभर के 150 शहरों के स्कूलों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। कानपुर के केशवनगर स्थित गुमोहर पब्लिक स्कूल, किदवई नगर के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज और रेलबाजार के डॉन बॉस्को स्कूल सहित मेरठ, आगरा और अन्य शहरों के स्कूलों को यह धमकी मिली। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में कई विस्फोटक छिपाए गए हैं, जिन्हें अत्यंत सावधानी से रखा गया है। ईमेल में दो व्यक्तियों के नाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार बताए गए। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में खलबली मचा दी।

एटीएस की त्वरित कार्रवाई

धमकी मिलने के बाद एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) तुरंत सक्रिय हो गया और प्रभावित स्कूलों से जानकारी जुटाने में जुट गया। कानपुर में डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली, वहां से विवरण एकत्र किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह पहला मौका नहीं है, जब स्कूलों को इस तरह के धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पहले भी कई स्कूलों को इसी तरह के संदेश प्राप्त हुए थे, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों का पता नहीं लगा सकी। इस बार भी जांच तेज कर दी गई है, ताकि इस तरह की धमकियों के पीछे का सच सामने आ सके।

स्कूल प्रबंधन की चुप्पी और अभिभावकों की चिंता

शुरुआत में स्कूल प्रबंधन ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की, ताकि अभिभावकों में घबराहट न फैले। हालांकि, जब यह खबर सामने आई कि यह धमकी केवल कानपुर तक सीमित नहीं, बल्कि देश के 150 शहरों के स्कूलों को मिली है, तो मामला गंभीर हो गया। अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था और साइबर अपराधों से निपटने की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a comment