
UP Rail Derail: भारतीय रेलवे के खिलाफ इन दिनों बड़ी संख्या में साजिश का खुलासा हो रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब हरदोई से एक मामला सामने आया है। दरअसल, बुधवार को कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस के ओएचई वायर से टकराने के बाद ब्लास्ट हो गया था। घटना के बाद रेलवे ने इस मामले में गहरी साजिश की आशंका जताई है। माना जा रहा है कि OHE वायर से ट्रेन को साजिशन टकराया गया। जिससे बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके। हालांकि, इस घटना के कारण कोई भी जानमाल की हानि नहीं हुई। बता दें, कानपुर, अजमेर सहित कई अन्य जगहों से ट्रेन को बेपटरी या ब्लास्ट करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। NIA सभी मामलों की जांच में लगी हुई है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार को कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस OHEवायर से टकरा गई थी। जिसके कारण जबरदस्त धमाका हुआ था। हालांकि, इसके तुरंत बाद रेल पायलट ने ट्रेन को रोककर उमरताली और दलेलनगर स्टेशन में पूरी जानकारी को लेकर सूचना दी। जानकारी मिलते ही उस रुट पर आने वाली सभी ट्रेनों को दूसरे मार्ग से भेज दिया गया। करीब दो दर्जन ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया।
रेलवे ने जताई साजिश की आशंका
हालांकि, इस मामले में पहले टेक्निकल फॉल्ट की आशंका जताई गई। लेकिन फिर बाद में इस बिंदु पर जांच शुरु किया गया कि किसी ने बिजली खंबे से छेड़छाड़ की होगी। दरअसल, बुधवार को ट्रेन जिस बिजली खंबे से टकराई थी, वो अमूमन होता नहीं है। क्योंकि इस ट्रेन से पहले ही कई ट्रेनें उस रुट से गुजरी थी लेकिन ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई। रेलवे के अनुसार, यह मामला टेक्निकल फॉल्ट का कम और छेड़छाड़ का अधिक लग रहा है। हालांकि, रेलवे के द्वारा हर एक एंगल पर जांच की जा रही है।
Leave a comment