
Changur Baba Latest Updates: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से धर्मांतरण का अवैध कारोबार चला रहे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। UP ATS और ED छांगुर बाबा के अवैध साम्राज्य के तह तक जाने की कोशिश में लगी हुई है। इस बीच छांगुर बाबा का मफिया मुख्तार अंसारी के साथ संबंध होने की बात सामने आई है। गुरुवार को पुणे में मोहम्मद अहमद खान ने मीडिया के सामने यह बात कही कि छांगुर गिरोह का कनेक्शन मृतक माफिया मुख्तार अंसारी से भी था। इस खुलासे के बाद यूपी की राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचना तय है। लेकिन इससे इत्तर छांगुर और उसके गिरोह में शामिल तमाम लोगों की संपत्तियां खंगाली जा रही है। AGDअमिताभ यश ने कहा है कि इस गिरोह के द्वारा विदेशी फंडिंग और अवैध ढंग से अर्जित संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत धवस्त किया जाएगा।
स्विस बैंक में भी अकाउंट
एक ओर जहां छांगुर से UP ATSपूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी ओर ईडी उसके काले कारोबार की जांच में जुटी है। अभी तक जो जानकारियां सामने आई हैं, वो चौंकाने वाली है। छांगुर और उशके साथियों ने 40 NGO बनाईं और उसके नाम पर 100 से अधिक बैंक अकाउंट खोले। इन बैंक अकाउंट में अरब देशों से करोड़ों रुपए भेजे गए। जानकारी के अनुसार, दुबई, ओमान और मीडिल ईस्ट की अन्य देशों ने छांगुर को पैसे भेजे गए। इन पैसों का इस्तेमाल छांगुर ने बहराइच, बलरामपुर, नागपुर और पुणे में संपत्तियां खरीदने में की गई। साथ ही बलरामपुर में 40 कमरों का अवैध जमीन पर आलीशान भवन का निर्माण करवाया। हालांकि, इस अवैध निर्माण को पिछले तीन दिनों से धवस्त किया जा रहा है। साथ ही छंगुर का अन्य संपत्ती भी UP ATS के रडार पर है।
4000 से अधिक धर्मांतरण
बीते 15 सालों से छंगुर लोभ-लालच और डरा धमका कर बमरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में धर्मांतरण का अवैध करोबार चला रहा था। छंगुर ने अबतक 4000 से अधिक लोगों का धर्मांतरण करवाया था, जिसमें 1500 से अधिक महिलाएं शामिल थीं। FIRके अनुसार, छंगुर 'शिजरा-ए-तय्यबा' नामक किताब के जरिए दलितों, गरीबों और महिलाओं को धर्मांतरण करने के लिए प्रेरित करता था। बहराइच और बलरामपुर में छंगुर अपने आप को पीर बाबा कहकर प्रचारित करता था। छांगुर बाबा का सबसे करीबी सलाहकार अब्दुल मोहम्मद राजा, बाबा को लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग दिया करता था। इस मामले नवीन रोहरा का भी नाम सामने आया है। रोहरा का स्विस बैंक में एकाउंट होने की भी जानकारी सामने आई है।
Leave a comment