कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष

कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को दी बड़ी जिम्मेदारी,  बनाया गया अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली:  हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से कम का वक्त बचा है। इसी बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन कर ली है। साथ ही उन्हें पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस पार्टी ने बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। इस फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी मंजूरी दे दी है।

बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके शब्द बीजेपी के आईटी सेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब विनेश फोगट फाइनल में पहुंची, तो पूरे देश ने उसकी सफलता पर गर्व किया, लेकिन जब वह बाहर हो गई, तो बीजेपी के आईटी सेल के लोग इस पर खुशी मना रहे थे, जो उनके अनुसार अनुचित और असंवेदनशील था।पूनिया ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी और उसकी महिला सांसदों ने उनकी और उनकी साथी एथलीटों की समस्या के प्रति कोई समर्थन नहीं दिखाया, जबकि कांग्रेस ने उनका समर्थन किया।

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए थे शामिल

बता दें कि शुक्रवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद रहे।

जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगीं विनेश

कांग्रेस विनेश फोगाट को हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जुलाना विनेश फोगाट की ससुराल भी है, और इस क्षेत्र में उनकी पहचान और समर्थन को देखते हुए यह सीट उनके लिए उपयुक्त मानी जा रही है।

Leave a comment