The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक के बाद इस कॉमेडियन ने शो को कहा 'अलविदा'

The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक के बाद इस कॉमेडियन ने शो को कहा 'अलविदा'

The Kapil Sharma Show: अपनी कॉमेडी की डोज़ से दर्शकों को एंटरटेन करने वाला 'द कपिल शर्मा शो' आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। इन दिनों इस शो के कॉमेडियन लगातार शो छोड़ रहे हैं। सबसे पहले कृष्णा अभिषेक, उसके बाद चन्दन प्रभाकर और अब सिद्धार्थ सागर ने शो को अलविदा कह दिया है।

बीते साल सितंबर महीने में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने शो के लिए कम पैसे मिलने को लेकर शो छोड़ दिया था। उसके बाद चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया। वहीं अब फीस को लेकर ही सिद्धार्थ सागर ने शो छोड़ दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ सागर को शो के लिए मेकर्स से जो फीस मिलती है, वो काफी कम है। इसके लिए कॉमेडियन ने मेकर्स से फीस बढ़ाने के लिए कहा पर वो तैयार नहीं हुए। जिसके वजह से सिद्धार्थ ने शो छोड़ने का मन बनाया।

सिद्धार्थ ने दर्शकों को खूब हंसाया
 
शो में सिद्धार्थ ने अलग-अलग कॉमिक करेक्टर से दर्शकों का मनोरंजन किया था। वह 'सेल्फी मौसी', 'उस्ताद' घरछोड़दास', 'फनवीर सिंह' और 'सागर पगलेतु' जैसे करेक्टर में नजर आये थे। फैंस भी सिद्धार्थ की कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी के फैंस रहे हैं।

Leave a comment