KAPIL SHARMA: शादीशुदा लाइफ छोड़ ‘आशिक’ बने कपिल शर्मा! कॉमेडियन की हालत देख फैंस भी हुए हैरान

KAPIL SHARMA: शादीशुदा लाइफ छोड़ ‘आशिक’ बने कपिल शर्मा! कॉमेडियन की हालत देख फैंस भी हुए हैरान

Comedian Kapil Sharma:  कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो इन दिनों चर्चा में बन हुआ है। हाल ही में शो से एक सदस्य ने छोड़ने का भी ऐलान किया था। वहीं कपिल शर्मा की बात करें तो वह तो हमेशा ही कभी अपनी लाइफ को लेकर तो कभी अपने शो को लेकर चर्चा में बने रहते है। ऐसे में एक बार फिर कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर छा रहे है लेकिन इस बार वह कॉमेडी को छोड़ आशिक के रूप में नजर आ रहे है। बता दें कि कपिल का एक नया गाना रिलीज हुआ है। जिसने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रखा है।

दरअसल कपिल शर्मा हमेशा लोगों को हंसाने का काम करते है ना चाहते हुए भी उनकी बातों पर हंसी छूट जाती है फिर चाहे किसी का कैसे भी मूड बना हो। ऐसे में कपिल का एक गाना रिलीज हुआ है लेकिन इस गाने ने सब के आंखों में आंसू ला दिए है। बता दें कि कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले ही म्यूजिक डेब्यू में नजर आने का ऐलान किया था। वहीं इस गाने में कपिल शर्मा और गुरु रंधावा की जोड़ी आपको देखने को मिलेगी।

गाने की बात करें तो कपिल और गुरु रंधावा के नए गाने का 'अलोन'है। वैसे तो इसके गाने से ही आपको पता चल गया होगा कि ये गाना सेड ही होगा। गुरु रंधावा, कपिल शर्मा और योगिता बिहानी स्टारर 'अलोन' सॉन्ग दिल टूटे आशिकों पर फिल्माया गया है। गाने में कपिल शर्मा, योगिता बिहानी के प्यार में डूबे नजर आए। पर कपिल शर्मा और योगिता बिहानी की लव स्टोरी का एंड हैप्पी नहीं होता है।

योगिता बिहानी, कपिल शर्मा को खूबसूरत यादों के साथ छोड़कर चली जाती हैं और अंत में कपिल की आंखों में आए आंसू फैंस को अपसेट कर सकते हैं। इस गाने में लव एंगल दिया गया है। वहीं इसमें कपिल की आवाज में ऑरिजनल टेस्ट नहीं मिल पाया। गुरु की आवाज के पीछे कपिल की आवाज दबी दिखाई दी जहां इमोशनल सीन्स में कपिल ने जान झोंकने की कोशिश की पर वो एक उम्रदराज नौसीखिए ही लगे।

Leave a comment