एक दफ्तर दो CMO... कानपुर में डॉ. हरिदत्त नेमी की वापसी, ऑफिस में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

एक दफ्तर दो CMO... कानपुर में डॉ. हरिदत्त नेमी की वापसी, ऑफिस में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Haridutt Nemi Controversy: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अधिकारियों के बीच वर्चस्व की लड़ाईखत्म होते नहीं दिख रही है। कानपुर डीएम के साथ विवाद सामने आने के बाद डॉ हरिदत्त नेमी को CMO पद से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन एकबार फिर वो अपने दफ्तर पहुंच गए और CMO की कुर्सी पर आसीन हो गए। जबकि योगी सरकार ने नेमी की जगह डॉ. उदयनाथ को CMO नियुक्त कर दिया है। जब इस बारे में नेमी से पूछा गया तो उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले का हवाला दिया। वहीं, उदयनाथ ने भी अपनी नियुक्ति को प्रधान सचिव के आदेश को हवाला दिया। स्थिति ये बन गई कि एक ही दफ्तर में दोनों अलग-अलग कुर्सियों पर बैठे दिखें।

पूर्व CMO ने हाई कोर्ट का दिया हवाला

डॉ. हरिदत्त नेमी को हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बीते महीने CMO पद से हटा दिया गया था। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। लेकिन नेमी अपने निलबंन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गए। जहां मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनका निलंबन रद्द कर दिया और वापस CMO पद पर बहाल कर दिया। इसीलिए नेमी बुधवार को सुबह-सुबह CMO कार्यालय पहुंच गए। नेमी ने कहा,“मैं हाईकोर्ट के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि मुझे पूर्व स्थान पर ही बहाल किया जाए. आदेश की कॉपी मैंने उपलब्ध करा दी है।“

बुधवार को CMOकार्यालय में जब वर्तमान चिकित्साधिकारी डॉ. उदयनाथ पहुंचे तो उन्होंने नेमी को कुर्सी पर बैठा देख हैरान रह गए। हालांकि, उन्होंने अपनी कुर्सी नेमी के बगल में लगा ली। उदयनाथ ने कहा कि मुझे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कानपुर सीएमओ पद की जिम्मेदारी दी है. जब तक मुझे शासन से कोई नया आदेश नहीं मिलता,  मैं अपनी ड्यूटी यहीं निभाता रहूंगा।

क्यों हुआ था विवाद?

दरअसल, इस प्रकरण की शुरुवात एक ऑडियो रिकॉर्डिंग से हुई थी। उस वायरल ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति डीएम के खिलाफ कथित टिप्पणी और पैसों की व्यवस्था को लेकर बातचीत करते सुनाई दिया था। इस क्लिप में जो व्यक्ति डीएम की शिकायत कर रहा था, दावा किया गया उसकी आवाज डॉ. नेमी का था। जब डीएम ने इस बारे में नेमी से स्पष्टीकरण मांगी तो उन्होंने कहा था कि यह मेरी आवाज नहीं है। नेमी ने कहा कि किसी ने AIका उपयोग करके उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है। हालांकि, एक बैठक के दौरान जब डीएम ने डॉ. नेमी से वायरल ऑडियो को लेकर जवाब मांगा तो उन्होंने असंतोषजनक उत्तर दिया, जिसके बाद डीएम ने उन्हें बैठक से निकाल दिया। कई दिनों तक इस मामले में खूब बयानबाजी और राजनीति होती रही। अंत में माना जाता है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉं नेमी को सस्पेंड करने का आदेश दिया और उनकी जगह डॉ. उदयनाथ को CMO बनाया गया।

Leave a comment