'महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया', सीएम ममता बनर्जी ने यूपी सरकार पर लगाया आरोप

'महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया', सीएम ममता बनर्जी ने यूपी सरकार पर लगाया आरोप

Mamata Banerjee On Mahakumbh: 13जनवरी से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की विधानसभा में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताया है। हाल ही में महाकुंभ में मची भगदड़ की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ महाकुंभ में आए VIPs को खास सुविधाएं दी रही हैं। लेकिन आम जनता को इन सुविधाओं से दूर रखा जा रहा हैं।

खराब प्रबंधन पर बोली ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ मेले के खराब प्रबंधन को लेकर कथित तौर पर यूपी सरकार की आलोचना की। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सीएम ने कहा कि महाकुंभ में अमीरों और VIP लोगों के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है। लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेले जैसे बड़े आयोजन में भगदड़ की स्थिति आम है। लेकिन इसके लिए सही प्रबंधन की बहुत जरूरत हैं।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ अपने फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी ने बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया। उनका कहना है कि इन लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, इसलिए इन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

बीजेपी से सवाल पूछते हुए ममता बनर्जी कहती है कि भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग महाकुंभ भेजे गए? आपने बिना पोस्टमार्टम और डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए। लेकिन अब इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?

सपा नेता ने भी साधा निशाना

इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सनातन धर्म का दिखावा कर रही है। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए लोगों की आस्था से साथ खेल रही हैं। उनका इससे कोई संबंध नहीं है।

Leave a comment