Delhi Liquor scam: सीएम केजरीवाल को SC से नहीं मिली राहत, इस कारण सुनवाई टली

Delhi Liquor scam: सीएम केजरीवाल को SC से नहीं मिली राहत, इस कारण सुनवाई टली

CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी तत्काल राहत मिलते नहीं दिख रही है। शुक्रवार को सीएम केजरीवाल के जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई को 6 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। अब 6 सितंबर जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट सुनावाई करेगी। गौरतलब है कि, हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं मिल पाई थी। ऐसे में हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केजरीवाल SCपहुंचे थे। बता दें, कथित आबकारी घोटाले में सीएम केजरीवाल को CBIने हिरासत में रखा हुआ है। इससे पहले उन्हें EDने भी गिरफ्तार किया था लेकिन उन्हें EDमामले में SCने जमानत दे दी है।

CBIने दाखिल किया जवाब

गिरफ्तारी के खिलाफ दायर किए जाने वाला हलफनामा दाखिल करने के लिए सीबीआई ने समय मांगा, जिसकी वजह से सुनवाई टली। जिस केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी वह केस सीबीआई से जुड़ा हुआ है।गौरतलब है कि EDमामले में सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को जमानत दे दी थी। इसी महीने उनके साथी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को SCने जमानत दे दी थी। जिसके बाद केजरीवाल की उम्मीदें बढ़ी है। हालांकि, राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBIके केस में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है। CBIकेजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

चुनाव से पहले जमानत की उम्मीद

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उम्मीदें लगा रखी हैं कि जल्द ही सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल जाए। हरियाणा विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है लेकिन केजरीवाल के जेल में रहने के कारण पार्टी को भारी नुकसान होता दिख रहा है। हालांकि, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल हरियाणा में लगातार रैलियां कर रहीं हैं। 16 अगस्त को सुनीता केजरीवाल ने एक ट्वीट करके कहा था, “दिल्ली के लोग अपने CM, अरविंद केज़रीवाल के जन्मदिन पर बधाई भेज रहें हैं। सभी को बहुत धन्यवाद । इस राजनैतिक षड्यंत्र में मुझे पूरा विश्वास है कि देश का संविधान अभी क़ायम है SC लोकतंत्र की रक्षा करते हुए जल्द ही न्याय देगा।“

Leave a comment