CM Kejriwal Arrested: ‘दिल्ली के लोगों के साथ हुआ धोखा’, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता

CM Kejriwal Arrested: ‘दिल्ली के लोगों के साथ हुआ धोखा’, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता

CM Kejriwal Arrested: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। वहीं अब सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली है। सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि दरअसल केजरीवाल की रिमांड और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका एक दूसरे से क्लैश कर रही थी। इसलिए हमने याचिका वापस लेने का फैसला किया।

दिल्ली के लोगों के साथ हुआ धोखा-सुनीता केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आपके तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया है। वह सबकुछ खत्म करने में लगे हैं। ये दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहे हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है।

कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा फैसला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। दोनो पक्षों में तीन घंटे तक बहस हुई। ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

मेरा जीवन देश के लिए समर्पित-सीएम केजरीवाल

 अपनी गिरफ्तारी होने के बाद सीएम केजरीवाल का पहला बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।

सीएम केजरीवाल हैं मुख्य साजिशकर्ता- ईडी

ईडी ने कोर्ट में कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता हैं, केजरीवाल ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची, शराब नीति की किर्यान्वय में केजरीवाल सीधे रूप से शामिल थे। PMLAके तहत इस पूरे मामले में कई आरोप हैं। एक्सपर्ट कमेटी जिसका काम नीति के लिए राय इकट्ठी करना था, उसने कोई काम नहीं किया।

केजरीवाल पहुंचे राउज एवेन्यू कोर्ट

शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं। वो फिलहाल कोर्टरूम में हैं और मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है।

Leave a comment