
BOX OFFICE COLLECTION: सिनेमाघरों में दो फिल्में दर्शकों को मनोरंजन कर रही हैं। वहीं पठान कीकमाई के बारे में दुनिया जानती है। वहीं रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’होली के मौके पररिलीज हुई थी। रणबीर कपूर की यह फिल्म पठान के रहते हुए भी काफी अच्छी कलेक्शन कररही है। फिल्म वर्किंग डे में भी अच्छा पैसा कमा रही है।
तू झूठी मैं मक्कार की अभी तक की कलेक्शन
इस फिल्म को लव रंजन के निर्देशन में बनी है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।‘तू झूठी मैं मक्कार’की पहले दिन कलेक्शन काफी अच्छी रही । इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिनभी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले दिन की हुई कलेक्शन को बरकरार रखा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तू झूठी मैंमक्कार ने सातवें दिन 6.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटलकलेक्शन अब 82.34 करोड़ रुपये है।
'पठान' की अभी तक की कलेक्शन
सिनेमाघरों में अब पठान की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। इस फिल्म की रिलीज कोआज 50 दिन हो गए हैं। इस हिसाब से फिल्म ने अच्छी ही कमाई की है। पठान ने ओपनिंगसे ही कमाई के मामले में सारे ही रिकॉर्ड तोड दिए हैं। अब भी फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। वीकेंड में इसके कलेक्शन में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई थी। फिल्म का कुल कलेक्शन अब540.16 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या चुनौती का सामना कर पाएगी 'तू झूठी मैं मक्कार'?
'तू झूठी मैं मक्कार' का अब तक की कलेक्शन जैसे सोची थी वैसे ही चल रही है। करीब 95 करोड़रुपये के बजट में बनी है यह फिल्म। अगर यह फिल्म इसी तरह चलती रही तो जल्द ही 100करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन, इस वीकेंड पर फिल्म के सामने नई चुनौतीहोगी। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हो रही हैं- रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जीवर्सेस नॉर्वे और कपिल शर्मा की ज्विगाटो। ऐसे में देखना काफी मज़दार होगो की पठान औरइन दो फिल्मों के सामने 'तू झूठी मैं मक्कार' टिक पाती है या नहीं?
Leave a comment