
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चुप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। एक तरफ जहां इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के लीड रोल में सनी देओल नजर आने वाले है। वहीं इस फिल्म में एक्टर अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले है। इसके साथ पूजा अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करते हुए नजर आ रही है।
बता दे कि कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा आज से (7 सितंबर) शुरू होने जा रहा है। इसका आगाज राहुल गांधी द्वारा किया जाएंगा। वहीं इस यात्रा में राहुल गांधी भारत के 12 राज्यों से होकर 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा में 117 नेता के नामों की सूची तैयार की गई है। इस सूची में कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा और पूर्व पंजाब के मंत्री विजय इंदर सिंगला का भी नाम शामिल है। लिस्ट में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद्र यादव और उत्तराखंड कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया के अलावा कई महिला कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं।
पूजा भट्ट ने किया समर्थन
पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'राहुल गांधी ने श्रीपेरुम्बदूर में श्री राजीव गांधी की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन करके 'भारत जोड़ो यात्रा' की गरिमामय शुरुआत की। दर्द दर्द होता है और नुकसान नुकसान होता है, लेकिन बात यह आती है कि कोई उसे कैसे महसूस करता है। दर्द को फिर से महसूस करना एक दुर्लभ विशेषता है और हमने राहुल गांधी को ऐसा करते देखा है'।
Leave a comment