
Bhupesh Baghel News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई, जिसमें बघेल का नाम सामने आया है। ईडी की टीम वर्तमान में उनके आवास पर तलाशी ले रही है। यह पहली बार नहीं है जब बघेल के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी हो; मार्च 2025में भी उनके घर पर छापेमारी हुई थी, जिसमें नकदी जब्त की गई थी और नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई थी। उस दौरान ईडी की टीम पर हमला भी हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ग्रुप में इस छापे की पुष्टि की है।
बघेल का आरोप: राजनीतिक साजिश
भूपेश बघेल ने छापे के तुरंत बाद ट्वीट कर इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने लिखा, "ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में 'साहेब' ने ED भेज दी है।" बघेल का इशारा केंद्र सरकार और अडानी समूह की ओर माना जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई उनकी आवाज दबाने की कोशिश है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इसे बदले की राजनीति का हिस्सा बताया, जबकि विपक्षी दलों ने जांच का समर्थन किया।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
छापे की खबर के बाद सोशल मीडिया, खासकर एक्स पर, बघेल के समर्थन और आलोचना में ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। जगदीश वर्मा ने लिखा, "छत्तीसगढ़ आपके साथ है, भूपेश भैया। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।" मनीष शर्मा ने किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। वहीं, कुछ यूजर्स जैसे डीपी दुबे ने बघेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तिहाड़ जेल भेजने की बात कही। नोमाड सिएरा ने जांच को सही ठहराते हुए फंडिंग की जांच की मांग की। यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में तनाव बढ़ाने वाला साबित हो रहा है।
Leave a comment