
Chhattisgarh Raipur Encounter:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से 24घंटे पहले शुक्रवार की सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया।
खबरों के अनुसार, पुलिस को लेंड्रा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को अभियान पर भेजा गया। जैसे ही यह टीम लेंड्रा के जंगल में पहुंची, नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान वहां दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव और स्वचालित हथियार बरामद हुए। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
दो दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़
बीजापुर जिले में यह मुठभेड़ दो दिन पहले हुई एक और बड़ी कार्रवाई के बाद आई है। तब सुरक्षा बलों ने मुनगा के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया था। मारे गए नक्सली की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी के प्लाटून कमांडर पांडू माड़वी के रूप में की गई है।
इन घटनाओं से यह साफ है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है, और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment