छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर रेड, महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED के बाद अब CBI की छापेमारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर रेड, महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED के बाद अब CBI की छापेमारी

Bhupesh Baghel CBI Raid:  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह 5:30बजे भूपेश बघेल के घर सीबीआई ने रेड मारी है। सीबीआई की ये छापेमारी पूर्व सीएम के भिलाई और रायपुर स्थित बंगले से शुरु हुई है। यह कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप मामले के तहत की जा रही है।

बता दें, बीते कुछ समय पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व सीएम के आवास पर रेड मारी थी। उस समय उनके घर से भारी मात्रा में कैश बरामद किए गए थे। जिसके बाद अब सीबीआई ने उनके घर दबिश की हैं।

भूपेश बघेल के घर CBI की रेड

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर आज सुबह 5:30बजे सीबीआई ने रेड मारी है। जिसकी शुरुआत सीएम के भिलाई और रायपुर स्थित बंगले से हुई। सीबीआई की यह कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप मामले के तहत की जा रही है। इस मामले में भूपेश बघेल पर 500करोड़ के लेन-देन का आरोप लगा था।

CBI की रेड पर बोले भूपेश बघेल

वहीं, इस मामले में भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उसमें लिखा 'अब CBI आई है। आगामी 8और 9अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।'

महादेव बेटिंग ऐप क्या है? 

बता दें, महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया एक ऐप है। इस ऐप पर पोकर और कार्ड गेम्स जैसे कई गेम खेले जाते है। इसी के साथ इस ऐप के जरिए क्रिकेट फुटबॉल जैसे खेलों में अवैध रूप से सट्टेबाजी भी की जाती है। हैरानी की बात यह है कि इस ऐप का सबसे ज्यादा यूज छत्तीसगढ़ में हो रहा है।

Leave a comment