Chhattisgarh: कांग्रेस नेता ने पूरे परिवार के साथ खाया जहर , इलाज के दौरान दो बेटों और पत्नी समेत चारों की मौत
Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीनियर कांग्रेस नेता ने पूरे परिवार के साथ जहर खाकर जीवन खत्म कर लिया। कांग्रेसी नेता जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले थे। उनकी बिलासपुर में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि पूरे परिवार ने सुसाइड क्यों किया इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस ने घऱ को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।
पत्नी और दो बच्चों के साथ खाया जहर
जांजगीर इलाके के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले कांग्रेस के सीनियर नेता पंचराम यादव ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जहर खा लिया। एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि 30 अगस्त को पंचराम ने अपनी पत्नी नंदनी यादव के साथ और दो बच्चे सूरज यादव और नीरज यादव के साथ जहर का सेवन किया था। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर होने पर सभी को बिलासपुर रेफर किया गया था। यहां सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान नीरज यादव की मौत हुई थी। जिसके बाद पंचराम यादव, नंदनी यादव और सूरज यादव को आरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तीनों की 31 अगस्त की रात मौत हो गई।
40 लाख रुपए लिए थे लोन
मिली जानकारी के मुताबिक पंचराम यादव ठेकेदारी का काम करता था और उन्होंने पहले दो बैंकों से 40 लाख रुपए लोन लिए थे। वो हार्ट के मरीज थे और उनकी पत्नी भी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। नीरज प्राइवेट नौकरी करता था वहीं सूरज ठेकेदारी का काम करता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी को भनक न लगे इसलिए उन्होंने सामने के दरवाजे पर ताला लगा दिया था। इसका खुलासा पड़ोस में रहने वाली लड़की ने किया। जब वो उनके घर में गई तो सभी गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे। जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था।
Leave a comment