Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत; 7 घायल

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत; 7 घायल

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक ने एसयूवी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के भर्ती करा दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने कहा कि एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

सभी घायलों की हालात नाजुक

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद गाड़ी में फंसी लाश को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया है। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सभी घायलों की हालात काफी नाजुक है। वहीं मृतकों के शव को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a comment