Chattisgarh Naxalite Attack: दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सात माओवादी का हुआ खात्मा

Chattisgarh Naxalite Attack: दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सात माओवादी का हुआ खात्मा

Chattisgarh Police-Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सीमा में गुरुवार की सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। अब तक मुठभेड़ में सात नक्सली मारी गए हैं।

बताया जा रहा है कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ-सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। जहां गुरुवार यानी 12 दिसंबर की सुबह तीन बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। वहीं, नक्सलियों के द्वारा की जा रही गोलीबारी का पुलिस जवानों के द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

क्या बोले छत्तीसगढ़ के सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। जिसमें हमारे सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया है। मैं उनकी बहादुरी को नमन करता हूं। वहीं, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाती हैं और ड्रोन से नक्सलियों को ट्रेस किया जाता है। इसलिए किसी के पास कोई रास्ता नहीं है आने वाले वर्षों में नक्सलवाद का आतंक बस्तर से खत्म होगा। यह सरकार का संकल्प है। 7 नक्सली मारे गए हैं और मुठभेड़ जारी है

कल भी हुई थी मुठभेड़

इससे पहले बुधवार को भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का खात्मा कर दिया था। वहीं, आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए थे। घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किए थे। बता दें कि ये मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगल में हुई थी।    

Leave a comment