
नई दिल्ली: सोनी टीवी का लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो का नया सीजन शुरू हो चुका है। इस बार सिर्फ नया सीजन ही नहीं आया है, बल्कि शो में कई नए चहरे नजर आने वाले है। वहीं शो के महत्वपुर्ण किरदार कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के शो छोड़ने के बाद चंदू यानि की चंदन प्रभाकर ने भी एलान किया था कि वो भी शो से ब्रेक लेना चाहते है। इस बीच शो के पहले ही एपिसोड में चंदू की मौजूदगी ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है।
दरअसल, द कपिल शर्मा के नए सीजन के पहले शो में चंदू को देखा गया है। हालांकि इस बार वो चायवाला के जगह इडलीवाले के किरदार में लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्हें सीजन के पहले एपिसोड में कॉमेडी करते हुए देखा जा रहा है। शो में उनकी मौजूदगी थोड़े समय के लिए ही दिखाई दी। शो छोड़ने की घोषणा के बीच उनका यूं दिखाया जाना लोगों को हैरान कर रहा है। इसके अलावा माना जा रहा है कि, चंदन प्रभाकर ने कुछ एपिसोड की शूटिंग करने के बाद अचानक ही शो से ब्रेक लेने का फैसला किया होगा।
वहीं एक इंटरव्यू में चंदन ने कहा था कि 'मैं 'द कपिल शर्मा शो' के इस सीजन का हिस्सा नहीं होने वाला हूं और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है। मैं बस ब्रेक लेना चाहता हूं'। बता दें इस शो में चंदन प्रभाकर अलग-अलग किरदार में लोगों का मन मन बहलाते थे। वह शो में हवलदार हरपाल सिंह, झंडा सिंह, राजू और चंदू चायवाला का किरदार निभाते थे। चंदन के शो छोड़ने के बाद फैंस काफी दुखी हैं। साथ ही लोगों का सोचना है कि पैसों के कारण या कपिल से लड़ाई के कारण चंदू शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। इसके अलावा इस बार कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह शो में नजर नहीं आने वाले है। अब भारती सिंह ने खुद इस बात का खुलासा किया था। भारती ने कहा था कि मैं अब एक मां भी हूं, इसलिए आप मुझे हर शो में देखने की आदत मत डालिए, लेकिन बीच-बीच में आप मुझे देखते रहेंगे।
Leave a comment